गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिविल डिफेंस विभाग के कार्यालय में सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी के नेतृत्व में नए तथा पुराने वार्डनों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में लगभग 90 वार्डन तथा फायर फाइटर भाग ले रहे हैं।
सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान एडीसी नबी ने कहा कि सिविल डिफेंस के प्रत्येक स्वयं सेवक को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण से एक ओर जहां आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है, वहीं प्रशिक्षित वार्डन किसी भी आपात स्थिति में न सिर्फ खुद को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता है। नए भर्ती हुए स्वयंसेवकों को उन्होंने विस्तार से बताया कि सिविल डिफेंस का गठन कब और क्यों हुआ था। इसके बाद उन्होंने सभी वार्डनों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
इस मौके पर रवि अग्रवाल, देवकीनंदन शर्मा, रेखा अग्रवाल, संजय शर्मा, सुनील चौधरी, ज्योति गुप्ता, प्रदीप बाली, पल्लवी शर्मा नीतू गर्ग, अभिषेक शर्मा सहित पदाधिकारी एवं दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
—————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट