छोटे-छोटे बच्चों ने परेड के साथ निकाली सुंदर झांकियां
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व गगन एनक्लेव के निवासियों एवं आरडब्ल्यूए द्वारा सोसाइटी में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देश की संस्कृति एवं भारतीय सेना को दर्शाते हुए सुंदर-सुंदर परिधान व बैंड बाजे के साथ परेड कराई गई। परेड में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भारतीय सेना के तीनों स्वरूप जल सेना, वायु सेवा एवं थल सेना की वर्दी पहनकर एवं कुछ बच्चों द्वारा शिवाजी महाराज, महारानी जीजाबाई की घोड़े पर एवं महारानी लक्ष्मीबाई के परिधान में बुलेट चला कर सुंदर-सुंदर झांकीया निकाली गई। इस अवसर पर कॉलोनी की महिलाओं ने भी पारंपरिक परिधान पहनकर नाचते गाते हुए बड़े धूमधाम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान एवं कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भारत माता का पूजन एवं पुष्पा अर्पण कर किया गया। रैली के दौरान भारत माता की जयकार से गगन एनक्लेव गूंज उठा।
इस अवसर पर कॉलोनी के अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज ने बताया कि यह परेड गगन एनक्लेव कॉलोनी में आरडब्ल्यूए टीम ,आयुष्मान पब्लिक स्कूल की अध्यापिका एवं कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा रूपरेखा तैयार कर, सभी के सहयोग से प्रथम बार निकली गईं है। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते हुए तय किया गया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कराया जाएगा।
इस अवसर पर के एल गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा , हाजी मोहम्मद हुसैन,आरसी जैन, मुकेश गुप्ता, वी के शर्मा, श्रीनिवास शर्मा , सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट पवित्र मोहन शर्मा, सुनील शर्मा , जे एस अग्रवाल , कैलाश अरोड़ा, एसके अरोड़ा, डॉ मंजू शर्मा, श्रीमती अनिका , आकांक्षा , सोनिया शर्मा, नीरू, संगीता यादव, नेहा , दीक्षा , प्राची, सीमा , रश्मि , हिमानी , प्रियंका , पूजा , सुरेश रानी , बीना , अनुराधा , मेघा, सुभाष गर्ग , श्री निवास शर्मा, आर एस चौहान, मुरारी, गौरव मक्कड , उपाध्यक्ष श्रीमती अलका मित्तल , कुलदीप गर्ग एवं अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज उपस्थित रहे ल
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट