सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए जयकुमार गुप्ता
गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर की वार्षिक आम सभा रामलीला मैदान राजनगर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति के सैंकड़ों सदस्यों, स्थानीय निवासियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभा में समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक जीतेन्द्र यादव ने आम सभा की अध्यक्षता की। मंच पर निवर्तमान अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, सचिव आर एन पाण्डेय सहित कोषाध्यक्ष राजीव मोहन सहित कई पदाधिकारी एवं संरक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने गत वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सभा में आम चुनाव के चलते नई समिति के गठन के लिए संरक्षक जितेंद्र यादव द्वारा आह्वान किया। उपस्थित सदस्यों ने बहुमत से पूर्व अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता को ही पुनः अध्यक्ष चुनने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। सचिव पद पर दीपक मित्तल तथा कोषाध्यक्ष पद पर आरके शर्मा का चयन किया गया है।
सभा में आगामी वर्ष के लिए समिति के सदस्यों ने नई नई योजनाओं और लक्ष्यों पर विचार व्यक्त किए।
सभा में के पी गुप्ता, ब्रज मोहन सिंघल, जी पी अग्रवाल, नरेश सिंघल, सुभाष शर्मा, मुकेश मित्तल, अमरीश त्यागी, आई सी अग्रवाल, अशोक शर्मा, एस एन अग्रवाल, विनीत शर्मा, दीपक मित्तल, दीपक कांत गुप्ता, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डी के गोयल, सौरभ गर्ग, रेखा अग्रवाल, योगेश गोयल, जीतेन्द्र रंधावा, राजीव गुप्ता, मदन लाल, बी के अग्रवाल, जय कमल अग्रवाल, राजपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश भोला, वीरेंद्र सारस्वत, गोल्डी सहगल, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे।
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट