गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में 26 जनवरी को पुलिस लाइन में आयोजित परेड में गाजियाबाद सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवकों को भी उनके किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक द्वारा सम्मानित किया गया था।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा , मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल एवं अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वार्डन एवं स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किये।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पूरे वर्ष में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए राजेंद्र शर्मा एवं चैतन्य जैन को विशिष्ट सेवा पदक, तथा रमन सक्सेना को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सन 2023 में राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित अनिल अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी वार्डेन को अपना सुझाव दिया कि सिविल डिफेंस वर्ष भर किए गए अपने कार्यों की एक बुकलेट जरूर बनाए और जनपद में आने वाले नए अधिकारियों को भेंट करे तथा इसी प्रकार प्रशासन और पुलिस का भविष्य में भी सहयोग करते रहे और इसी के साथ साथ सेकंड लाइन ऑफ लीडरशिप भी तैयार करते रहे। अति विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल आईएएस ने कहा कि चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व सिविल डिफेंस के सभी वार्डेन हर समय प्रशासन के साथ हर कार्य में भरपूर सहयोग करते है और करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने सिविल डिफेंस की स्थापना का उद्देश्य और समय समय पर गाजियाबाद सिविल डिफेंस के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल , डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप, एडीसी गुलाम नबी, प्र. डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, चैतन्य जैन, रमन सक्सेना,हर्ष वर्मा, सुधीर कुमार,गोपाल बंसल,पंकज बंसल,नवनीत कुमार,रवि अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल आदि अनेकों वरिष्ठ वार्डन मौजूद रहे ।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट