पत्रकारों ने आयोजित किया होली मिलन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दी होली की शुभकामनाएं

गाजियाबाद। हर वर्ष की भाँति इस बार भी पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डी सी पी राजेश सिंह, एडिशनल सी पी कल्पना सक्सेना, डी सी पी निमिष पाटिल, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में मीडिया बन्धु भी उपस्थित हुए।

पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवित्री दीपाली जैन ने किया। दीपाली जैन, माधुरी मुस्कान, धरमवीर शर्मा, डा. आर.पी. शर्मा व उषा श्रीवास्तव ने कविता पाठ के माध्यम से श्रोताओं को खूब मंत्रमुग्ध किया।

कवित्री दीपाली जैन ने अपने काव्य पाठ में कहा कि ‘जिया’ मुंह पर सिल्वर पेंट लगाकर घूमें आशिक गली गली चढ़ा के देसी ठर्रा देखो झूम आशिक गली गली सोच रहे हैं किसी हसीना को जी भर कर रंग डालें, किसी की ठंडाई में चोरी से चुपके से भंग डालें, दिल में जितने भी अरमान है सारे पूरे कर लेंगे, मिल जाए कोई गांव की गोरी बाहों में हम भर लेंगे।
उषा श्रीवास्तव उषाराज ने कहा कि भुला के गम सभी दिल के करें बस प्यार होली में रहेंगे साथ मिलजुल कर सभी परिवार होली में, सभी रिश्ते सभी नातों में दिल का बैर बह जाए, चले पिचकारियों से प्रेम की रसधार होली में।

मुस्कान शर्मा माधुरी ने अपने काव्य में कहा कि रंग बिरंगे हुरियारों की टोली अच्छी लगती है, केसर,चंदन,महका टेसू ,रोली अच्छी लगती है। तन्हाई के मौसम में तो सब कुछ लगता है सूना, अपनों का हो साथ अगर तो होली अच्छी लगती है। कवि डॉ.आर. पी. शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से काव्य करते हुए कहा कि रंग पे रंग लगे इतने कि हर पल रंगीन हो गई होली देवर रंग लगाने जो पहुंचे संग भौजी भैया के होली, बिटिया जो रंग लगाई बाबुल के धन ही धन्य ये हो गई होली, छुए चरण जब माता-पिता के हर दुख हर ले गई ये होली। धर्मवीर शर्मा ‘निश्चिंत’ ने कहा कि चुपके-चुपके ऐसे कर गयी राधा हँसी ठिठोली, गालन पे मल दयो रंग बस कह के हैप्पी होली, ऐसो रंग चढ़ो फिर मोहन मंद-मंद मुस्कामें, ग्वाल सखा कहि तंज कसें यूँ होली कान्हा होली। कवियों के होलीमय रसधारा का सभी उपस्थित अधिकारियों व पत्रकारों ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर एमएनए विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी एकता व सोहार्द का पर्व है और हमें आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। हमारे देश के जितने भी पर्व हैं, वे सभी हमारी आपसी एकता, भाई-चारे व सौहार्द को मजबूत करते हैं। हमारे पर्व जहॉं एक और भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं, वही दूसरी तरफ पर्वो से आपस में मिल-जुलकर रहने की भावना का भी विकास होता है। अत: हमें होली के संदेश को अपने जीवन में उतारते हुए इस पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि रंगों का त्योहार होली जहां एक और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है, वही यह पर्व हमें अपने सभी बैर भाव, मतभेद आदि को भूलाकर दुश्मन को भी गले लगाकर उसे दोस्त बनाकर जीवन में नई शुरूआत करने का संदेश भी देता है। होली सामाजिक सौहार्द का पर्व भी है और यह आपसी सौहार्द, एकता व भाई-चारे का संदेश भी देता है। हमें इस पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए और अपनी खुशियों में उन लोगों को भी शामिल करना चाहिए जिनके जीवन में अभाव है। ऐसे जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी का रंग भरने के लिए हमें कुछ समय उनके साथ भी बिताना और उनकी भी यथासंभव मदद करनी चाहिए ताकि होली पर्व पर उनके चेहरों पर भी खुशी व मुस्कान का रंग नजर आए।

इस अवसर पर डी सी पी राजेश सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। इसकी मैं दिल से बहुत तारीफ करता हूँ। इसी तरह से एसोसिएशन द्वारा एक पत्रकार प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाना चाहिए जिसमें उन्हें आज के परिवेश में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए और क्या क्या परेशानियां आती है उनका किस तरह से सामना किया जाए। इस बात पर चर्चा होनी चाहिए तथा अच्छे वक्ताओं को बुलाकर के इसका समाधान होना चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के सुख दुख एवं महोत्सवों में शामिल होते हैं लेकिन वो अपना त्यौहार नहीं मना पाते हैं। इसलिए पत्रकार एसोसिएशन अभी तक होली मिलन का कार्यक्रम सिर्फ़ पत्रकारों के लिए करती है जिसमें सिर्फ़ पत्रकार बंधु ही शामिल होते थे। लेकिन इस बार कुछ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया उन्होंने भी आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का भारी सहयोग रहता है जिसके कारण यह कार्यक्रम लगातार ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और चारों तरफ इसकी प्रशंसा हो रही है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष अमित राणा व महामंत्री हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस बार प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मिलकर यह प्रोग्राम किया है जो बहुत सफल रहा आगे मिलकर और भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

इस अवसर पर महामंत्री संजीव वर्मा, योगेश कौशिक, सैय्यद अली मेहंदी, संजय श्रीवास्तव, योगेश कौशिक, रेखा अग्रवाल,के पी यादव, संजी व शर्मा, अशोक शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।
पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, योगेश कौशिक, हिमांशु शर्मा, अमित राणा आदि ने कवियों को प्रतीक चिह्न, माला पटका पहनाकर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, योगेश कौशिक, संजीव वर्मा, हिमांशु शर्मा, अमित राणा, सुदामा पाल, रेखा अग्रवाल, निरंजन सिंघल, संजीव श्रीवास्तव, के.पी. सिंह यादव, किशन स्वरूप, विरेंद्र कुमार, श्रीराम, पिंटू तोमर, मनीष गुप्ता, सी.पी. सिंह, आशा चौधरी, मंजू घई, नीरज गर्ग, राजेश श्रीवास्तव, दीपमाला, श्रेया राज, मुस्कान शर्मा, हिमांशु गर्ग, संजय मित्तल, रविंद्रनाथ दुबे, राहुल सिंघल, दीपक सिरोही, संजीव शर्मा, के.पी. त्रिपाठी, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, मनोज प्रजापति, नरेश राजपूत, अशोक कुमार, राकेश राजपूत, योगेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उस्मान सैफी, मुकेश कर्दम, शिवम गिरी, राजवीर चौधरी, अजय सिंह रावत, विशाल रावत, शिवकुमार पवार, अजीत रावत, साकिब अली, सैय्यद अली मेहंदी, चंद्राशु त्यागी, संजय गौड़, राहिल कस्सार, चेतन कुमार, चंदन मारवाहा, रिषभ भारद्वाज, सुनील पवार, सतीश राजपूत, लक्ष्य चौधरी, आकाश गर्ग, मोहित भारद्वाज, आकाश तोमर, अमन वत्स, सोनू सिंह, अनिल चौधरी, जुबेर अख्तर, सविता शर्मा, संजय कुमार शाह, मयंक गौड़, प्रदीप वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, चौधरी अफसर, संजय शर्मा, जयबीर मावी, नरेश सिंघानिया, शिवम शर्मा, सत्यंम पंचोली, हरेंद्र, रवि तुषार, सोबरन सिंह, आशुतोष यादव, शोहेब सलमानी, डा. राजवीर सिंह, रणसिंह, आस मौहम्मद, रवि कुमार, आसिफ, सुधीर रस्तोगी, राहुल शर्मा, ओसामा चौधरी, सुनील त्रिपाठी, पप्पन ठाकुर, जितेंद्र चौधरी, हरीश राठौर, राजेश कौशिक, इमरान खान, नौमान खान, सन्नी गौतम, प्रशांत चौधरी, अमित, विपिन तोमर, उमेश कुमार, कुलदीप त्यागी, ललित कुमार, ठाकुर पंकज सिंह, पूजा जैन, अम्बुज उपाध्याय, मीनाक्षी शर्मा, रविंद्र सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment