शराब की दुकानें नहीं अस्पताल बनेंगे एक्सप्रेसवे के किनारे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे के किनारे शराब की दुकानों को बंद करके अस्पतालों को बनाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब एक्सप्रेस वे के किनारे फूड प्लाजा की तर्ज पर ही अस्पताल भी बनाये जाएंगे जिनमें ट्रामा सेंटर के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्थापि की जाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश अधिकारी को जारी किए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 24000 लोगों की मृत्यु हुई वहीं लगभग 35000 लोग घायल भी हुए।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की सभी मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाए। मेरठ ,बिजनौर, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर , मथुरा और आगरा समेत सर्वाधिक दुर्घटना वाले 20 जिलों में विशेष अभियान चलाने की निर्देश देने के साथ कहा कि जिला स्तर पर हर माह एवं मंडल स्तर पर हर तीन माह में अनिवार्य रूप से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होनी चाहिए।
—————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट