उपभोक्ताओं के जी का जंजाल बने स्मार्ट मीटर : कई महीनों से नहीं आए बिल,उपभोक्ता परेशान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम द्वारा प्रदेश भर मे लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के जीं का जंजाल बन गए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल गाजियाबाद का है यहां विद्युत विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से जिस खंड अधिकारी के क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगे है वहाँ छ से सात माह के बाद भी बिल नहीं आए है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि एक मुश्त बिल कैसे भरा जाएगा। वही मीटर लगाने वाली कम्पनी के कर्मचारियों की तानाशाही इस कदर बढी हुई है जहां चाहा वहां मीटर लगा दिया जहां चाहा नहीं लगाया।

विजयनगर , प्रताप विहार, सिद्धार्थ विहार में तो इतना बुरा हाल हैं कि सिद्धार्थ विहार में बनी ईडब्ल्यूएस, एल आई जी फलैटों मे एक एक ब्लॉक मे 16 फलैट है उनमे कर्मचारियों ने केवल 6 मीटर लगा दिए बाकी 10 फलैटों मे नहीं लगाए। जिनके स्मार्ट मीटर लगे है उनके करीब 6 महीने से बिजली बिल नहीं आए है । उपभोक्ताओं का कहना है कि लोग इकट्ठा बिल कैसे भरेंगे।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer