एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन

गाजियाबाद। विश्वशांति के लिए एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल कविनगर ने एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह मैराथन दौड़ कविनगर के विभिन्न ब्लॉक से होती हुई एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल पर आकर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चो,स्कूल टीचर्स एवं जैन समाज के बहुत से लोगों ने शिरकत की।

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुभाष जैन , स्कूल के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, मंत्री अजय जैन, फ़क़ीर चंद आदि ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारंभ किया।

दौड़ में शामिल हुए स्कूल के मंत्री व प्रवक्ता जैन समाज अजय जैन,जम्बू प्रसाद जैन अध्यक्ष एस एस डी पब्लिक स्कूल , प्रधानाचार्य लता चंद्रा ,फकीर चन्द जैन मंत्री जैन मिलन सिद्धार्थ, प्रदीप जैन मंत्री जैन मंदिर, सुभाष जैन कुल किंग, ए के जैन रिटायर इनकम टॅक्स, आशीष जैन , अशोक जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अनेकों लोग सम्मलित हुए।

—————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer