कमिश्नरेट बनने के बाद जिले में बेतहाशा बढ़े अपराध

 

एसएसपी सिस्टम था बेहतर : विधायक नंद किशोर गुर्जर

गाजियाबाद। ज़ब से गाजियाबाद पुलिस कमिश्ननरी बना है सबसे जिले में अपराधों की बाढ़ आ गई है। यह कहना है लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का। जिले के पुलिस प्रशासन सिस्टम पर जमकर बरसते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा जिले में दुष्कर्म की घटना के दोषियों के घर पर बुलडोजर नहीं चला तो जनता को साथ लेकर हम बुलडोजर चलायेंगे।अगर एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो होगी आरपार की जंग।

लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर लोनी के इंद्रापुरी में दुष्कर्म के मामले और पीड़िता को धमकियां देने तथा पुलिस द्वारा सुनवाई न करने से पुलिस पर जमकर खफा हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कमिश्नरेट बनने के बाद जिले में अपराध बेतहाशा बढ़े हैं, इससे तो एसएसपी सिस्टम ठीक था। उन्होंने कहा कमिश्नरेट में लोगों की सुनवाई नहीं होती, कुछ लोग वायसराय बनकर बैठे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो वे आरपार की जंग करेंगे तथा खुद बुलडोजर लेकर आरोपी का घर तोड़ेंगे चाहे इसके लिए उन्हें फांसी हो या जेल जाना पड़े।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लोनी बार्डर क्षेत्र में एक 17 वर्षीया किशोरी का दूसरे समुदाय के युवक ने आटो से अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद ओयो होटल में उसके साथ दुष्कर्म कर किशोरी की वीडियो व फोटो बना लिये। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण किया जाता रहा। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर्त्तव्य की इतिश्री कर ली। पीड़िता के परिवार वालों के विरोध के बाद दुष्कर्म की धाराएं मुकदमे में जोड़ी गई। आरोपी के जमानत पर बाहर आने के बाद किशोरी एवं उसके परिवार के ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव आरोपी पक्ष बनाने लगा। मुकदमे की सुनवाई के दौरान 6 अगस्त को आरोपी व उसके साथियों ने अदालत के बाहर किशोरी व उसके परिवार को घेर लिया व मुकदमा वापस लेने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में किशोरी ने 27 अगस्त को पुलिस आयुक्त से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 27 अगस्त को फिर आरोपी व उसके परिवार वाले किशोरी के घर में घुस गये और मां- बेटी के गर्दन पर चाकू रखकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी।

पुलिस कार्यप्रणाली से निराश होकर पीड़ित किशोरी एवं उसके परिवार वाले विधायक नंद किशोर गुर्जर से मिले और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद विधायक ने पुलिस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नये सिस्टम में जिले में अपराध बढ़े हैं। उन्होेंने कहा कि एसएसपी सिस्टम अच्छा था जहां पर लोगों की सुनवाई होती थी, कमिश्नरेट को समाप्त कर फिर से एसएसपी सिस्टम गाजियाबाद में लागू किया जाये। उन्होंने कहा कमिश्नरी सिस्टम ने जिले का बेड़ागर्क कर दिया है।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं और अब फिर कह रहे हैं लोनी में बांग्लादेशी और रोहिग्या अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में किशोरी के साथ इंसाफ हो, अन्यथा वे खुद जनता को साथ लेकर अपने आरपार की लड़ाई लड़ेंगे और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की तो वे खुद करेंगे चाहे इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े या फिर फांसी हो।

———————-

वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer