कारागार में बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रो को मिला सम्मान

गाजियाबाद। डासना जिला कारागार मे परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया।

विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने अपने संबोधन में कहा, “बच्चे समाज की नींव होते हैं। अगर वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, तो न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करते हैं।” उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों का उत्साहवर्धन करना है। इससे वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा की परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा छात्रों को उनकी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का एक तरीका है। इसमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार, मान्यता और वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है। शिक्षा प्रोत्साहन छात्रों को न केवल अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम के आयोजक परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल एवं वरिष्ठ समाज सेवी अजय गुप्ता द्वारा कारागार में बंद विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि धर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने से हर समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है। मनुष्य को अपने धर्म कर्म को अपनाकर जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। परमात्मा उसको खुद ही सही मार्ग दिखाता जाएगा और उसको अपने जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं मिलेगी।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, अरविंद कुमार डिप्टी जेलर, बृजेश नारायण पांडे डिप्टी जेलर, विजयलक्ष्मी गुप्ता डिप्टी जेलर, शिवानी यादव डिप्टी जेलर, कुंती दोहरे डिप्टी जेलर सहित सभी स्टाफ का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आरसी शर्मा, अंकुर गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, सतीश कुमार, लव कुमार, गौरव त्यागी, जितेंद्र भटनागर मौजूद थे।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment