केवट ने राम लक्ष्मण सीता को पार कराई सरयू नदी 

गाजियाबाद।
श्री धार्मिक रामलीला समिति  कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के अन्र्तगत आयोजन के 9वें दिन रामभक्तों की भारी भीड मंचन को देखने के लिए उमड पडी। जैसे-जैसे सम्पूर्ण रामायण की जानकारी लोगों में हो रही है वैसे-वैसे मंचन देखने वालों का अपार समूह उमड़ रहा है। समिति द्वारा सभी रामभक्तों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है। रामलीला के मंच पे श्री राम एवं केवट के भावपूर्ण मिलन की लीला के मंचन को सभी आये हुए भक्तों द्वारा सराहा जा रहा है। साथ ही सीता स्वयंवर एवं रामजन्म के अवसर पर होने वाले नृत्य सभी जनमानस को आकर्षित कर रहे हैं।
रामलीला मंचन के साथ-साथ समिति द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। लम्बी-लम्बी कतारों में लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आ रहे हैं। मेला परिसर में लगाये गये डबल डिस्क एवं रेन्जर एम्यूजमेन्ट नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में विशेषकर बच्चे एवं युवा मेले में लगे एम्यूजमेन्ट का भरपूर आनन्द ले रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण मेला परिसर को तम्बाकू एवं पॉलिथिन रहित रखा गया है। मेले में अद्भुत सफाई की व्यवस्था बनी हुई है जिसकी मेले में आया हुआ प्रत्येक व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है। फूडकोर्ट में विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का मेले में आये लोग आनन्द लेते नजर आ रहे हैं।
 रामलीला महोत्सव में सनातन धर्म के स्तम्भ एवं विख्यात धर्मगुरू  दीपांकर आचार्य महाराज ने अपनी उपस्थिति से सम्पूर्ण रामलीला मैदान के वातावरण को अपनी ओजस्वी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, गौरव चोपड़ा, ऋषि माकड़, विवेक मित्तल, तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल, मनोज गोयल, नवेन्दु सक्सेना, संजय गोयल आदि उपस्थित रहे।
—-
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer