रक्षाबंधन पर भाई ने दिया बहन को तोहफा : गोली मारकर की बहनोई की हत्या
गाजियाबाद। गाजियाबाद में जब से कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हुई है तब से दिन पर दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन कोई ना कोई घटना पुलिस के गले की हड्डी बन जाता है। बुधवार को जब अधिकतर लोग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने में व्यस्त थे तब सदर तहसील में एक कलयुगी साले ने रंजिशन अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सदर तहसील के चेंबर नंबर 95 में स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी अधिवक्ता मनोज चौधरी अपने साले अधिवक्ता नितिन डागर के साथ खाना खा रहे थे तभी किसी बात पर उनका अपने साले नितिन डागर से किसी बात पर विवाद हो गया जिसके चलते नितिन डागर ने मनोज चौधरी पर गोली चला दी जिससे उनकी मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर जब अड़ोस पड़ोस से लोग उनके चेंबर में आए तो देखा कि अधिवक्ता मनोज चौधरी खून से लटपट अपनी कुर्सी पर मृत अवस्था में थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही डीसीपी निपुण अग्रवाल एवं एसीपी दिनेश कुमार मय पुलिस फोर्स के सदर तहसील पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सब का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट