क्रिकेट कोच विश्वजीत सिंह की अगुवाई में यूपी पुलिस ने जीता 6 वॉ टूर्नामेंट

दिल्ली पुलिस को हरा कर यूपी पुलिस ने जीती वीरता संग्राम ट्रॉफी

गौतम बुद्ध नगर। कोलोसियम ग्राउंड सैक्टर 138, नोएडा में खेले गये वीरता संग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट 25-26 के फाइनल मुक़ाबले में उ0प्र0 पुलिस क्रिकेट टीम ने दिल्ली पुलिस क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। टॉस जीतकर कर यू. पी. पुलिस ने टी0पी0 (दिल्ली पुलिस) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम यूपी पुलिस के गेंदबाज़ साहिल हसन और जय मूरत यादव के सामने टिक नहीं पायी और पूरी टीम 17 ओवर में कुल 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। दिल्ली पुलिस के बल्लेबाज समर पाल धामा ने 18 और विनय डागर ने 15 रनों का योगदान देकर अपनी टीम का स्कोर 3 अंकों में पहुंचाया। यू पी पुलिस के गेंदबाज साहिल हसन व जय मूरत यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 24 व 19 रन देकर 5 विकेट तथा 3 विकेट झटके।

​ज़वाब में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी पुलिस टीम ने 13.3 ओवर में 4 विकेट गवां कर आसानी से लक्ष्य हासिल कर वीरता संग्राम ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया । यूपी पुलिस के बल्लेबाज अवनीश चपराना ने 43 गेंदों पर 64 रन व चैतन्य गहलोत ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

टूर्नामेंट की विजेता यूपी पुलिस टीम को वीरता संग्राम ट्राफी तथा 51 हजार रूपयें नकद का पुरस्कार दिया गया। यूपी के गेंदबाज़ साहिल हसन को शानदार गेंदबाजी 25/5 के कारण मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं यूपी पुलिस के बल्लेबाज़ अवनीश चपराना को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट तथा विवेक कुमार को टुर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।

पूर्व रणजी खिलाड़ी तथा यूपी पुलिस क्रिकेट टीम के कोच विश्व जीत सिंह की कोचिंग में उप्र पुलिस ने यह 6वां टुर्नामेंट जीता गया है तथा एक टूर्नामेंट में उप विजेता रहे हैं।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer