रक्षाबंधन केवल भाई बहन के बीच का पर्व नहीं : डॉ अर्चना शर्मा
गाजियाबाद। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। इस पावन अवसर पर सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को जीवंत करते हुए नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने गणेश अस्पताल पहुँचकर अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ को राखी बांधी। छात्राओं ने चिकित्सा स्टाफ को राखी बाँधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और सेवा कार्यों की सफलता की कामना की।
गणेश अस्पताल की चेयरमैन डॉ. अर्चना शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के बीच का पर्व नहीं, बल्कि भावनात्मक सुरक्षा और सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने का प्रतीक है। जब हमारी बेटियां हमें राखी बांधती हैं, तो यह एक सम्मान और प्रेरणा का क्षण होता है। इस पहल से हमारे स्टाफ को भी भावनात्मक संबल और सम्मान का अनुभव होता है।
गणेश अस्पताल के जीएम डॉ. बिरज सिंह ने स्कूल प्रबंधन और छात्राओं का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज और संस्थानों के बीच सकारात्मक जुड़ाव बढ़ता है। अस्पताल स्टाफ ने भी इस पहल का स्वागत किया और छात्राओं के स्नेह को अपना सौभाग्य बताया। इस मौके पर बीरेन्द्र सिंह, मंगल, अमित, पुनीत, अंकित, जितेन्द्र, ओमजी, राहुल, नमन आदि ने छात्राओं से राखी बंधवाई।