गणेश शोभायात्रा के साथ श्री सुल्लामल रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

फूलों की वर्षा कर नगरवासियों ने किया स्वागत, 35 झांकियों और बैंड-बाजों ने मोहा मन

गाजियाबाद। ठाकुरद्वारा मंदिर से मंगलवार की संध्या गणेश शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में 35 आकर्षक झांकियां, 5 बैंड, 3 नपीरी और 4 ताशे शामिल रहे। ऑपरेशन सिंदूर पर निकली झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी, वहीं कोलकाता से बुलाए गए कलाकारों द्वारा सजाया गया गणेश जी का डोला लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा था।

बाजार में व्यापारियों और नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शोभायात्रा रामलीला मैदान घंटाघर पहुंचने पर श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल और उस्ताद अशोक गोयल ने गणेश पूजा कर लीला मंचन का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश, सुभाष गुप्ता, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, प्रदीप मित्तल, रविन्द्र मित्तल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, वीरेंद्र कुमार वीरों बाबा, दिनेश शर्मा बब्बे, सुबोध गुप्ता, आलोक गर्ग, सुनील कुमार शीलो, श्रवण गर्ग, दिनेश कुमार गोयल, रामेश्वर, गगन सैनी, सुभाष बजरंगी, राजीव शर्मा, नंद किशोर शर्मा, शिवांक गर्ग, प्रदीप गर्ग, मोहित मित्तल और पार्षद नीरज गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

—–

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment