

गाजियाबाद। राजनगर स्थित निशांत चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की कन्या के विवाह हेतु ट्रस्ट ने कई उपहार तथा फर्नीचर आदि सामान के लिए 11 हजार का चैक परिवार को प्रदान किया गया।
संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि पीले क्वार्टर निवासी अनामिका का विवाह रूद्रपुर उत्तराखंड के रिंकू के साथ आगामी 11 फरवरी को तय हुआ था। अनामिका का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है , अतः संस्था की ओर से परिवार की मदद निर्णय लिया गया। इस विवाह हेतु संस्था के सदस्यों द्वारा कन्या पक्ष को कन्यादान स्वरूप विवाह संबंधित सामग्री देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया गया। संस्था के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा एकत्र की गई सामग्री को कन्या को सौंपी गई। कन्या को भेंट किए गए सामान में कन्या की 11 साड़ियां व 11 सूट,चादर, तौलिए , मेकअप किट, लेडीज पर्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के छह सैट, सास की साड़ी, प्रेशर कुकर, सीलिंग फैन, मिक्सी, डिनर सेट, डबल बेड, गद्दे, आदि जरूरत का अन्य सामान, लड़के लिए घड़ी तथा 7 जोड़ी कमीज पेंट, स्वेटर सहित कई उपहार प्रदान किए गए।

संस्था की ट्रस्टी मधु भटनागर ने अनामिका को 11 हजार का चैक भी प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर , ट्रस्टी मधु भटनागर, अमित कुमार श्रीवास्तव, रेखा अग्रवाल, निकुंज भटनागर, मनोज कुमार गुप्ता, लक्ष्मी माहेश्वरी, मंजू, पल्लवी शर्मा, श्रीवा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


