गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: बिना हेलमेट अब नहीं मिलेगा पेट्रोल

गाजियाबाद
सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। जिले में अब बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नामक यह अभियान 1 सितंबर से लागू हो चुका है और सोमवार को इसका असर पेट्रोल पंपों पर साफ दिखाई दिया।

अभियान की शुरुआत एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष चौहान ने की। इस दौरान अधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, जो सड़क हादसों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि यह पहल लोगों में हेलमेट पहनने की आदत डालेगी और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक होगी। साथ ही, यह अभियान लोगों को जिम्मेदार यात्री बनने के लिए प्रेरित करेगा।

पुलिस का संदेश साफ है – “सुरक्षा पहले, लापरवाही नहीं। हेलमेट पहनें और सुरक्षित सफर करें।”

——

 वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment