डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में पहले दिन हुए अंडर-10 से अंडर-16 तक के रोमांचक मुकाबले
गाजियाबाद।
डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में चल रही डिस्ट्रिक्ट टेनिस चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग के अंडर-10 से अंडर-16 तक के वर्गों में प्रतिभागियों ने शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया।
प्रतियोगिता सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले दिन कई रोमांचक मैच खेले गए।
अंडर-10 बालिका वर्ग में
विजेता – रितिशा सोलंकी,
उपविजेता – न्यासा गौतम,
द्वितीय उपविजेता – आव्या गुप्ता व आशवी खरे रहीं।
अंडर-10 बालक वर्ग में
विजेता – माधव शर्मा,
उपविजेता – समृद्ध सेठ,
द्वितीय उपविजेता – विहान मिश्रा व रोनित सिंह रहे।
अंडर-12 बालिका वर्ग में
विजेता – समृद्धि बघेल,
उपविजेता – आशवी बत्रा,
द्वितीय उपविजेता – केशिका चौधरी व जिया शर्मा रहीं।
अंडर-12 बालक वर्ग में
विजेता – प्रयांश त्यागी,
उपविजेता – प्रहान शर्मा,
द्वितीय उपविजेता – प्रयांश कुमार व देविक गोयल रहे।
अंडर-14 वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में जानवी ने प्रियंका को 3-0 से, संध्या कपूर ने आरोही को 3-0 से हराया।
बालक वर्ग में अनिषत ने कोपल को 3-1 से, दर्श ने आरव को 3-0 से, प्रयांश ने दर्श गुप्ता को 3-0 से और रविक पाल ने सिद्धार्थ को 3-0 से मात दी।
अंडर-16 वर्ग में
देवांश राय ने आर्यन को 3-0 से, अपूर्वा ने अमन शुक्ला को 3-0 से, ओमिशा वर्मा ने अश्मी कंवर को 3-1 से और आलिया ने वर्तिका को 3-2 से हराया।
प्रतियोगिता सचिव के अनुसार, अंडर-18 और सीनियर वर्ग के मुकाबले शुक्रवार 10 अक्टूबर को खेले जाएंगे। वहीं अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के शेष मैच भी शुक्रवार को आयोजित होंगे।
खेल प्रेमियों में उत्साह
चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में टेनिस प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
——-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट