गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, दिशा पाटनी घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा

ट्रॉनिका सिटी में एसटीएफ की कार्रवाई, गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य मृतक, हथियार और कारतूस बरामद

गाजियाबाद। बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुए फायरिंग मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ कर दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। मुठभेड़ में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसटीएफ के अनुसार, मारे गए आरोपियों की पहचान रविंदा यानी कुल्लू और अरुण के रूप में हुई है। ये दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।

मुठभेड़ और बरामदगी

17 सितंबर को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की सीआई यूनिट की जॉइंट टीम ने ट्रॉनिका सिटी में छापा मारा। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए। मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल, साथ ही काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी

12 सितंबर की सुबह लगभग 3:30 बजे, मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। बाद में, गोल्डी बराड़ के साथियों के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली गई। हालांकि, 13 सितंबर तक यह पोस्ट और अकाउंट हटा दिया गया।

 

प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिए बदला

सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ दिशा पाटनी की बहन खुशबू द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों का बदला लेने के लिए किया गया था। पोस्ट में चेतावनी भी दी गई थी कि यह केवल “ट्रेलर” है और आगे और भी हिंसा हो सकती है।

एसटीएफ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि मामले की जांच तेजी से जारी है और सभी संदिग्धों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।

—–

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment