गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को नमन

महानगर भाजपा ने विचार गोष्ठी एवं जीवन आधारित प्रदर्शनी का किया आयोजन


गाजियाबाद। महानगर भाजपा द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों द्वारा धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले चारों साहिबजादों की अमर शहादत को नमन करते हुए विजय नगर स्थित रोज बेल पब्लिक स्कूल में एक विचार गोष्ठी एवं साहिबजादों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग एवं शहर विधायक संजीव शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की।


इस अवसर पर सिख समाज से सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, सरदार एस.पी. सिंह ओबेरॉय, सरदार जोगेंदर सिंह एवं गुलशन भामरी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के संयोजक सचिन डेढ़ा एवं सह-संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को साहिबजादों के अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान की गौरवशाली गाथा से परिचित कराना है। प्रदर्शनी में साहिबजादों के जीवन संघर्ष, वीरता एवं शहादत को चित्रों एवं ऐतिहासिक प्रसंगों के माध्यम से प्रभावशाली रूप में प्रदर्शित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “चारों साहिबजादों का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अल्पायु में धर्म और सत्य की रक्षा के लिए जो साहस दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “साहिबजादों का जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए त्याग और समर्पण सर्वोपरि है। भाजपा ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य कर रही है।”


सिख समाज के वरिष्ठ नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि “साहिबजादों की शहादत मानव इतिहास की अद्वितीय घटना है। इतने छोटे बालक होकर भी उन्होंने अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर दिया और धर्म की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया। सरदार एस.पी. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि
“ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हैं। साहिबजादों का बलिदान हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer