जल्दी अमीर बनने की लालच में ठगी का शिकार हो रहे हैं युवा

VNS क्रिप्टो कॉइन ने युवाओं से ठगे 5000 करोड रुपए का महाघोटाला


गाजियाबाद। क्रिप्टोकरंसी की चमक से प्रभावित होकर जहां कुछ लोग अपने पैसों को इन्वेस्ट कर कमाई कर रहे है वहीं कुछ लोग जानकारी न होने के अभाव में ठगी का भी शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में भी सामने आया है जहाँ *VNS क्रिप्टो कॉइन* के निदेशकों द्वारा फर्जी स्कीम के तहत लोगों को अपना पैसा इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लगभग 5000 करोड़ का घोटाला किया गया है।

गाजियाबाद के निकट एक छोटे से शहर के रहने वाले युवक विजय ( काल्पनिक नाम) ने बताया कि देश में MLM और क्रिप्टो कॉइन के नाम से दर्जनों फर्जी कंपनियां सक्रिय हैं जो लोगों को कम समय में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर उनका पैसा इन्वेस्ट कराती है और कुछ समय बाद गायब हो जाती है। विजय ने आगे बताया कि वह और उसका परिवार भी ऐसी ही एक फर्जी कंपनी VNS क्रिप्टो कॉइन के जाल मे फंसकर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से 25 लाख रूपये लेकर लगा दिये। कुछ समय तक तो कंपनी उसके लगाए गए रूपयो को ऑनलाइन मुनाफे के साथ दिखाई देता रहे लेकिन फिर एकाएक ही सब गायब हो गए। विजय ने ज़ब कंपनी निवेशको से फोन कल अपना पैसा लौटाने को कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और उसे तरह तरह की धमकी देने लगे।

विजय में आगे बताएं कि VMS क्रिप्टो कॉइन के मालिक विक्रम सिंह एवं मुकेश कुमार रांची झारखंड के रहने वाले हैं। इनको गिरोह की जड़े कई राज्यो में फैली हुई है और अब तक इन्होने पूरे देश में करीब 5000 करोड रुपए का घोटाला किया है। यह गिरोह आगामी 6 अक्टूबर को थाईलैंड में भी एक इवेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें पूरे देश से करीब 500 लोगों को पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया गया है।


पीड़ित विजय के अनुसार इस गैंग की जड़े झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के अनेक राज्यों तक फैली हुई है। अभी हाल ही में इस गैंग के पांच सदस्यों को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि मुख्य दोनों आरोपी विक्रम सिंह और मुकेश कुमार अभी भी फरार है। विजय ने इस पूरे घटनाक्रम की FIR कराने के साथ-साथ इस पूरे मामले की शिकायत गृह मंत्रालय से भी की है। गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को इसकी जांच के आदेश भी दिए हैं।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment