जिला कांग्रेस ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती का आयोजन

गाजियाबाद। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा एवं पूर्व विधायक के के शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पूर्व विधायक केके शर्मा ने प्रकाश डालते हुए बताया की पंडित मालवीय ने काशी का हिंदू विद्यालय बनाने का संकल्प लिया था उसके लिए धन की काफी आवश्यकता थी। धन एकत्र करने के लिए उन्होंने हैदराबाद के निजाम के यहां जाने का निर्णय लिया। पंडित मालवीय जब निजाम के दरबार में पहुंचे तब निजाम ने मदन मोहन मालवीय का बहुत ही आदर सत्कार किया और कहा इस कार्य के लिए पूर्ण सहयोग रहेगा जब जाकर काशी में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।


प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा द्वारा बताया गया कि वह समय ऐसा था जिस समय पर लोगों पर पहनने के लिए एक जोड़ी के अलावा कपड़े नहीं होते थे महिलाएं जब तालाब पर नहाने जाया करती थी तब सबसे पहले कपड़े धोकर सूखाती थी जब तक वह कपड़े सुख नहीं जाते थे वह महिलाएं तालाब से बाहर नहीं आती थी क्योंकि उनके पास अपने शरीर को ढकने के लिए और कपड़े नहीं होते थे उसे दौर में जब इन लोग महान विभूतियों ने अपनी त्याग और बलिदान के मार्ग पर चलकर यह आजादी दिलवाई है एवं महाराजा बिजली पासी एक महान योद्धा थे। उनको सन 1200 की सदी के महान राजाओं में गिना जाता है देश की उन्नति में महत्व पूर्ण योगदान रहा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक केके शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसि सतीश त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष डोली त्यागी,राजकुमार पंडित, ओम दत्त गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा ,बिल्लू ,राजकुमार शर्मा वीरेंद्र सिंह , सुरेंद्र कुमार शर्मा राजवीर शर्मा , उदय सिंह पाल विपिन गुर्जर, डॉ बाबूराम आर्य अमित गोयल, अश्वनी त्यागी, मनोज कुमार राय, ममता सिंह, रियाज अहमद, ब्रह्मदत्त दुबे, सुशील शर्मा, ताहिर सैफी, जय राम शर्मा,राजपाल सिंह, राधेश्याम शर्मा और जाकिर हुसैन, अनिल शर्मा, शिवम वर्मा,रूबी मलिक, सुबोध शर्मा ,राजाराम भारती, छत्रपाल यादव, महेंद्र कुमार गौतम, राजेंद्र शर्मा ,धीरेंद्र, सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer