जीटी रोड (गाजियाबाद) को किया जाएगा नेशनल हाईवे घोषित

15 किलोमीटर लंबे हिस्से का चौड़ीकरण के साथ ही जाम खत्म करने का प्लान


गाजियाबाद। दिल्ली से उत्तर प्रदेश में एंट्री करने के साथ ही वाहन चालकों को ज्ञानी बॉर्डर से लेकर लालकुआँ तक जगह-जगह जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए जीटी रोड के इस 15 किलोमीटर लंबे हिस्से को दोनों तरफ से पहले चौड़ा किया जाएगा उसके बाद इस नेशनल हाईवे घोषित किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजा राम ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस पूरे मामले पर जानकारी मांगी है। कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ज्ञानी बॉर्डर से लेकर लालकुआं तक 15किलोमीटर लंबे हिस्से को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी गाजियाबाद रविंद्र कुमार मांदड भी इस योजना को पूर्ण करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसी प्रयास में जिलाधिकारी गाजियाबाद ने पीडब्लूडी एवं NHAI अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल वी के सिंह के प्रयासों से वर्ष 2022 में इस प्रोजेक्ट की कार्य योजना तैयार हुई थी। बाद में यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब एक बार फिर इस योजना पर काम शुरू करते जीटी रोड के इस हिस्से की चौड़ीकरण करने की तैयारी शुरू हुई है। इसके लिए सबसे पहले जीटी रोड को नेशनल हाईवे घोषित किया जाएगा इसके पश्चात इसे NHAI को हस्तांतरण कर दिया जाएगा।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment