जैन मुनि की हत्या के विरोध में रैली निकालकर किया विरोध

गाजियाबाद। कर्नाटक में प्रसिद्ध जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी की जघन्य हत्या के विरोध में गाजियाबाद में जैन समुदाय के लोगों ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जैन एकता मंच और राष्ट्रीय जैन महासंघ के प्रवक्ता अजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया पिछले दिनों हुई जैन समाज के विद्वान, तपस्वी आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक के चिक्कोडी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में 6-7 जुलाई को कुछ हत्यारों/असामाजिक तत्वों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की तथा करंट लगाकर भीषण यातनाएं देते हुए उनका अपहरण किया फिर शरीर के अनेकों टुकड़े करते हुए बर्बरता की समस्त सीमाएं लांघ दी।
स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धाब्बा लगा दिया तथा श्री महावीर, श्रीराम व कृष्ण जी के देश की संस्कृति को तार-तार कर दिया।

इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से सम्पूर्ण जैन समाज सदमें में है एवं बेहद दुःखी और आक्रोशित है। हम मांग करते हैं कि उन लोगों का पर्दाफाश हो जिन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया।

प्रवक्ता अजय जैन ने कहा कि समस्त जैन समाज इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए सीबीआई जांच की मांग करता है। इसके साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों/हत्यारों पर मुकदमा चलाकर उन्हें शीघ्रातिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलाई जाये जिससे भविष्य में कोई भी किसी साधु-सन्तों के खिलाफ इस प्रकार बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम ना दे सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, अध्यक्ष जे-डी- जैन, अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन, जैन राष्ट्रीय जैन एकता मंच राष्ट्रीय जैन महासंघ के प्रवक्ता अजय जैन, मंत्री प्रदीप जैन, मंत्री सुसील जैन, धर्मेन्द्र जैन, सुनील जैन सीए, अशोक जैन, फकीरचंद जैन, सुधीर जैन, रिसभ जैन, प्रदीप जैन सन्मति, प्रदीप जैन नेहरूनगर, भूपेन्द्र जैन, विनय जैन, पवन जैन, अरविन्द जैन,जीवेन्द्रजैन,दीपक जैन, साधना जैन, स्नेहा जैन, रेखा जैन, सुषमा जैन, नीतू जैन, स्वाति जैन समेत हज़ारों जैन समाज की महिलाएं, पुरूष शामिल थे।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer