ट्रिपल इंजन की सरकार क्या गाजियाबाद की जनता को स्लो प्वाइजन देना चाहती है : डॉ बीपी त्यागी

गाजियाबाद। राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर बीपी त्यागी द्वारा पिछले दिनों केला भट्टा में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर के दौरान केला भट्ठा की जल सप्लाई पर स्वालिया निशान लगाया था।
 डॉक्टर बीपी त्यागी ने नगर निगम की जल सप्लाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए स्थानीय निवासियों को बताया कि ट्रिपल इंजन की सरकार आपको क्या दे रही है इस गंदे पानी में —
1-arsenic -जो एक स्लो पाइजन है।
2-petrochemicals- जो एक स्लो पाइजन दे रही है।
3- heavy metals- जो एक स्लो पाइजन है।
4-pesticide- जो घातक ज़हर है।
5-Nitrates- जो छोटे बच्चों के दिमाग़ व रीड की हड्डी को ख़राब कर रहा है।
6-Benzine -जो कैंसर पैदा करता है ।
7-chlorinated system Disorder- जिससे बाँझ पन होता है।
 डॉ त्यागी ने बताया कि जितने  भी स्लो पाइजन है वो धीमे धीमे सारे शरीर को डैमेज करता है। स्वाल ये है कि क्या ट्रिपल इंजन की सरकार सारे ग़ाज़ियाबाद को स्लो पाइजन देना चाहती है।
    ——————–
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer