गाजियाबाद। श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने हरियाली तीज के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम पेश किये।
ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में आयोजित तीजोत्सव के अवसर पर छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेते पर विभिन्न मेडल जीते।
मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम :
VI to VIII
प्रथम स्थान – हिमांशी VII
द्वितीय स्थान -आतियाVII
तृतीय स्थान – प्रतिभा VIII
सांत्वना पुरस्कार – आर्ची वी
IX -X
प्रथम स्थान – शगुन10th
द्वितीय स्थान -नमरा 9th
तृतीय स्थान – पल्लवी 9th
सांत्वना पुरस्कार – युकित10ठीक
XI-XII
प्रथम स्थान -खुशी गर्ग 11th द्वितीय स्थान- प्रियांशी XIIth
तृतीय स्थान – नंदनी शर्मा XII
सांत्वना पुरस्कार -अज़ीमा XI
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने छात्राओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति के मूल्यों को उजागर करने में सबसे अहम् भूमिका हमारे पर्व ही निभाते हैं ।