ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की मेगा टिंकरिंग डे

नवाचार की भावना को प्रज्वलित करता राष्ट्रीय उत्सव


गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने नीति आयोग के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित मेगा टिंकरिंग डे मे भाग लिया। इस आयोजन में पूरे भारत के लगभग 10,000 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसने देशभर के युवा नवप्रवर्तकों को एक ही मंच पर एकजुट किया। यह उभरते मस्तिष्कों के लिए अपनी रचनात्मकता को उजागर करने, कौशल को निखारने और क्रांतिकारी विचार प्रस्तुत करने का अद्वितीय अवसर था।

ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की मीडिया प्रभारी रेणुका ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी छात्राओं ने इस चुनौती को बड़े उत्साह के साथ स्वीकार किया और सफलतापूर्वक अपने डीआईवाई प्रोजेक्ट्स डिजाइन व निर्मित किए। जो उनकी असाधारण प्रतिभा, सहयोग की भावना और समस्या- समाधान की क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। हम अपनी प्रधानाचार्या पूनम शर्मा तथा समर्पित एटीएल इंचार्ज डॉ. रचना भटनागर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनके अटूट प्रोत्साहन और मार्गदर्शन ने हमारी छात्राओं को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment