डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए ने किया “आओ गांव चले कार्यक्रम” का आयोजन

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गाजियाबाद शाखा द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में “आओ गांव चले कार्यक्रम” के तहत “हेल्थ एवं हाईजीन” विषय पर नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज ग्राम महरौली में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ संदीप वार्ष्णेय एवं सचिव डॉ ज्ञानेंद्र मित्तल ने बच्चों को स्वच्छता एवं पोषण के बारे में समझाया। लगभग 100 बच्चों को एग्जामिन किया गया और उनका न्यूट्रीशनल एसेसमेंट करके वैक्सीनेशन के बारे में सलाह दी गई। इस अवसर पर साबुन सेनेटरी पैड इत्यादि का वितरण स्कूली छात्राओं को किया गया।

कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरेखा एवं सोशल वर्कर काजल की उपस्थिति में बच्चों ने इस प्रोग्राम को काफी ध्यान पूर्वक सुना। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप वार्ष्णेय द्वारा बच्चों को पौधारोपण करने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया ताकि भविष्य में ऑक्सीजन सबके लिए सुलभ उपलब्ध रहै।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer