दयाल पब्लिक स्कूल ने की राखी व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद। विजयनगर प्रताप विहार स्थित दयाल पब्लिक में रक्षाबंधन पर्व पर राखी व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बच्चो ने राखी के माध्यम से बहन भाई के रिश्ते को उजागर किया गया।

इस अवसर पर सरदार दामोदर सिंह जग्गी प्रबंधक वा प्रधानाचार्य सतविंदर कौर , उप प्रधानाचार्य दीपिंदर कौर ने सर्वश्रेष्ठ राखी , कार्ड वा मेहंदी को पुरस्कृत भी किया। कार्ड प्रेतियोगिता में प्रथम काकुल,प्राची, द्वितीय वानी, दिव्या तृतीया मानवी रहे।
राखी प्रतियोगिता में प्रथम अयान अली, हिमांशु द्वितीय ऋषभ, पीयूश, तृतीया इशिका, लवी, प्रिंस रहे।

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम जानवी,लियोन,द्वितीय अलीना रितिका तृतीय सोनम,
सांत्वना पुरस्कार दीपिका को मिला।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer