दादरी में प्रशासन की लापरवाही से अवैध मदरसे में खुलेआम पढ़ी जा रही है नमाज

सरकारी जमीन पर क़ब्ज़ा कर बनाया पीर , अवैध मदरसे पर तत्काल चलाया जाए बुलडोजर : वेद नागर

गौतम बुद्ध नगर। दादरी के डुडा कालोनी लाल क्वार्टर में सरकारी जमीन पर अवैध पीर बनाकर क़ब्ज़ा किया जा रहा है और एक मकान में अवैध मदरसा बनाकर खुले आम नवाज़ पढ़वायी जा रही है आस पास के संदिग्ध लोग वहाँ रह रहे है। भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने दादरी तहसील मे उपजिलाधिकारी से मुलाक़ात करके मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर अवैध मदरसे ओर नमाज़ पढ़ने वाले स्थान को सील करने की माँग की है।

गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया की दादरी तहसील की नाक के नीचे खुले आम सरकारी जमीन पर क़ब्ज़ा हो रहा है ये बिना मिली भगत के नही हो सकता। वेद नागर ने कहा की लाल क्वाटर में आस पास के जिहादी मुसलमानों की जाँच की जाये इन लोगों ने वहा हिन्दू परिवारों का रहना दुशवार कर दिया है जिसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वेद नागर ने प्रशासन से मांग की कि मदरसा ओर नवाज़ पढ़ने वाला स्थान को सील नही किया तो हिन्दू संगठन के लोग अपने आप रोकने का काम करेंगे जिसकी पुरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer