पत्रकार शिवम गिरि का जन्मदिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया

 

गाजियाबाद
महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद द्वारा कंपनी बाग, घंटाघर पर पत्रकार शिवम गिरि का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने की तथा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा ने किया। बाद में संचालन का दायित्व अमित कुमार बंटी को सौंपा गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने शिवम गिरि के कार्यों और विचारों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणादायी है।

 

कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार की घोषणा भी की गई। वीर सिंह ने जाकिर इदरीसी को महानगर महासचिव, सोनम को RTI महासचिव तथा गुननाज और शाहजहां को RTI विभाग सचिव पद पर मनोनीत किया।

इस मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवम गिरि के पत्रकारिता के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

——

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment