पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी के जन्मदिन पर महानगर भाजपा ने की संगोष्ठी

अटल सोच – निर्णय गलत न हो देरी भले हो जाए – मानवेन्द्र

गाजियाबाद (वसुंधरा)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर ( सुशासन दिवस ) पर वसुंधरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में जिला महानगर प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे । इनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, विधायक सुनील शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक रूप चौधरी उपस्थित रहे।

सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी की शुरूआत भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । सभी ने चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह ने अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने अटल के जीवन का सार बताया और कहा निर्णय गलत न हो देरी भले हो जाए। उन्होने अटल और मोदी की समानता कारगिल युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देकर बताई । राष्ट्रवाद की अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को बताया । आज सुशासन को हमारी देश और प्रदेश की सरकार स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी के आह्वान पर देश वासियों ने स्वचछता अभियान को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का काम किया है। या यों कहें मोदी योगी के नेतृत्व में एक तरफ देश प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह भ्रष्टाचारियों की सफाया कर रही है वहीं साथ ही साथ दूसरी तरफ़ राष्ट्र भक्त राष्ट्रवादी सोच स्वच्छता अभियान में देश को चमकाने में जुटे पड़े हैं।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के विराट व्यतित्व, कृतित्व और उनके राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कार्य का संक्षिप्त विवरण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस दौरान सरदार एसपी सिंह, अमरदात्त शर्मा, अनिल खेड़ा, राजेश्वर प्रसाद, राजेंद्र यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, उदिता त्यागी, अनिता शर्मा, रनिता सिंह, अंजना त्यागी,प्रीति चंद्रा, संजय रावत,प्रदीप चौधरी, धीरज शर्मा, चमन चौहान, प्रवीण भाटी,अमित प्रताप, प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer