पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली।
देश के वरिष्ठ राजनेता और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में दोपहर करीब 1:10 बजे अंतिम सांस ली। वे 79 वर्ष के थे और किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे थे।

सत्यपाल मलिक को 11 मई 2025 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निजी सचिव के अनुसार वे डायबिटिक किडनी डिज़ीज, उच्च रक्तचाप, मोटापा और स्लीप एपनिया जैसी जटिल स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे। इलाज के दौरान उन्हें मल्टी-ऑर्गन फेल्योर, सेप्टिक शॉक, अस्पतालीन न्यूमोनिया, और डिसेमिनेटेड इंट्रावैस्कुलर कोएगुलोपैथी (DIC) जैसी जटिलताओं का भी सामना करना पड़ा।

डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार गहन चिकित्सा प्रदान किए जाने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और अंततः मंगलवार को उनका निधन हो गया।

एक अनुभवी राजनेता की विदाई

सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन कई दशकों तक फैला रहा। वे भारत सरकार में विभिन्न पदों पर रहे और जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में उन्होंने सेवा दी। अपने स्पष्ट वक्तव्यों और जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने के कारण वे हमेशा चर्चा में बने रहे।

उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर है।

——

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment