प्रदूषण रहित सादगी से मनाएं दीपावली : इन्द्र विक्रम सिंह

 

डीएम ने जनपद वासियों को दीं शुभकामनाएं

 


गाजियाबाद । डीएम गाजियाबाद इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द के साथ दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मेरा जनपद वासियों से अुनरोध है कि दीपावली का त्यौहार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिना पटाखों और शोर शराबे के सौहार्द पूर्वक मनाएं।

दीपावली स्वास्थ्य और सुख लेकर आए
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से कहा है कि दीपावली आपके जीवन में स्वास्थ्य और सुख लेकर आए, ऐसी मेरी कामना है। इस मौके पर एक- दूसरे के साथ खुशियां बाटें और साप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण स्तर ज्यादा होने के कारण पटाखे बैन किए गए हैं और अवैध विक्री पर भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ग्रैप लागू होने के चलते पटाखे प्रतिबंधित
बता दें कि दिल्ली – एनसीआर के प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ग्रैप की पाबंदियां लागू हो गई थीं। इन पाबंदियों के चलते दिल्ली- एनसीआर में जनवरी, 2025 तक पटाखे बैन कर दिए गए थे। दिल्ली-एनसीआर में पटाखे छोड़ना ही नहीं भंडारण और बिक्री पर भी प्रतिबंध है, इसलिए पटाखों का ना कहें।

——–

वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer