प्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने दिखाया दम ख़म

 गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के ऑडिटोरियम में चल रहे प्रथम उप स्टेट जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
   प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में हापुड़ की रिद्धि सहगल ने मेरठ की कौशांबी शर्मा को हराया वहीं दूसरे मैच में गाजियाबाद की चीना सहगल ने लखनऊ के शगुन गुप्ता को हराया। इसी प्रकार अपने-अपने मैच में आगरा की कुहू, मैनपुरी की काजल, गाजियाबाद के अदिशा पांचाल, नोएडा की काजल व अग्रिमा सिंह ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
 बॉयज ग्रुप में नीर नेहवाल नोएडा, हर्षित चौधरी गाजियाबाद , सुभाष यादव लखनऊ , शशांक रावत गाजियाबाद, सोहन साहू उन्नाव , नितेश ठाकुर और अक्षय शर्मा लखनऊ  ने भी अपने-अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
 वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन डबल्स ग्रुप में दिव्यांशी गौतम एवं रिद्धिमा, कल्याणी एवं सृष्टि , अभिनव चौहान एवं जय सिंह ने भी अपने ग्रुप मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
    ———————-
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer