फर्जी दूतावास के बाद हुआ नकली पुलिस का पर्दाफाश

नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल के फर्जी पुलिस कर्मियों को किया गिरफ्तार

नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर )। पिछले दिनों गाजियाबाद के कविनगर से पुलिस द्वारा फर्जी दूतावास गिरोह के पर्दाफाश का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 70 मे एक इंटरनेशनल पुलिस ऑफिस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस गिरोह से जुड़े लोग खुद को सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना फेस 3 में पुलिस ने एक बड़े फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के लोग अपने आप को इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का पदाधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से जुड़ा हुआ बताकर लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने जब आरोपियों के ऑफिस पर छापा मारा तो वहां पर पुलिस की वर्दीयाँ एवं पुलिस लोगो के साइन बोर्ड लगे हुए थे। इसके साथ ही वहां पर अनेक मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त होने के फर्जी प्रमाण पत्र एवं इंटरपोल व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे संगठनों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इस गिरोह के लोग अपने आप को यूके ऑफिस का हवाला देते हुए खुद को इंटरनेशनल लेवल का पुलिस अधिकारी भी बताते थे।

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 70 स्थित उनके फर्जी ऑफिस से 9 मोबाइल फोन , 17 स्टांप मोहर , 6 चेक बुक, 9 आईडी कार्ड, 4 फर्जी बोर्ड एवं एक सीपीयू के साथ 42300 रूपये नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों में कुछ ग्रेजुएट हैं तो कुछ केवल 12वीं पास ही है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment