भगवान अपने भक्तो के लिए अपनी प्रतिज्ञा नियम भी तोड़ देते है – पं मनीष शंकर

पावन पुरुषोत्तम मास में किया जा रहा है भागवत कथा का आयोजन – उपेंद्र गोयल

गाजियाबाद। इंद्रापुर स्थित ग्रैंड प्लाज़ा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दुसरे दिन की कथा में मथुरा से पधारे पंडित मनीषशंकर जी महाराज ने भक्तों के सम्मुख परीक्षित जन्म, शुकदेव जी का वर्णन , विदुर मैत्रय संवाद, भगवान कपिल द्वारा माता देवहूति को दिव्य ज्ञान , ध्रुव चरित्र की कथा वर्णन में ध्रुव जी द्वारा छोटी सी आयु में तपस्या करके किस प्रकार भगवान को प्राप्त किया और किस प्रकार भगवान अपने भक्तो पर कृपा करने के अपनी प्रतिज्ञा नियम भी तोड़ देते है ।

श्री कृष्ण ने गंगा पुत्र भीष्म जी के लिए प्रतिज्ञा तोड़ी । पांडवों के जीवन में होने वाली भगवान श्री कृष्ण की कृपा को बड़े ही सुन्दर वर्णन से सुनाया।

इस अवसर पर कथा के आयोजक उपेंद्र गोयल, जितेंद्र गोयल, कपिल चतुर्वेदी,व.पी शर्मा जी ,धर्मेंद्र सरवास्त ,आनंद चतुर्वेदी,यश चतुर्वेदी,पंडित गोपाल चतुर्वेदी,अभय चतुर्वेदी,जगदीश शर्मा आदि भक्त मुख्य रूप से मौजूद रहे।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer