ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीज महोत्सव 

ढोलक की थाप पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

गाजियाबाद । ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा उत्सव- भवन विजय नगर में तीज़ उत्सव का आयोजन किया गया। इस तीजोत्सव में 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लेते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।

तीज के उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की एंट्री फिल्मी धुन ‘तुम इतने दिन कहां रहे’ और ‘अच्छा तो हम चलते हैं’ की तर्ज पर हुई। उसके पश्चात सभी ने ढोलक की थाप पर कुछ भजन और सावन के गीत गाए और नृत्य किया। इसके पश्चात कुछ गेम्स खेले गए। जिसमें एक गेम था ‘आउट और इन’। उसके बाद एक महिला के चित्र पर आंखें बंद करके बिंदी, काजल और लिपस्टिक लगाने की स्पर्धा हुई।


इसके पश्चात सुधा रानी ने सावन के गीत पर,रानी ममता ने ‘चूड़ी मज़ा न देगी पर,’ श्वेता त्रिपाठी ने ‘ये गलियां ये चौबारा’ व पूनम और मुस्कान ने एक-एक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सीमा शर्मा और सुधा रानी ने ‘बैठ जा, बैठ गई ,खड़ी हो जा, खड़ी हो गई’ गाने पर एक लघु नाटिका पेश की।

कार्यक्रम में रानी ममता, मंजू त्रिपाठी सीमा शर्मा, सुधारानी, अर्चना शर्मा, प्रीति कुकरेजा, रश्मि अग्रवाल , प्रेमवती, रेनू गौतम, बेबी डूबे,सीमा तलवार, कुसुम शर्मा, राजेश्वरी, भावना, रेनू वर्मा ,प्रसून वर्मा, सुशीला सागर, अरुणा, ऊषा रानी, चंद्रकांता गोयल, कीर्ति नंदा, पिंकी कपूर, रितु त्यागी, विधि धमीजा, पूनम शर्मा , शशि गुप्ता, सुधा खंडेलवाल, रक्षिता, मनु गर्ग , कंचन द्विवेदी, सुधा त्रिवेदी, दीपा शर्मा, निधि जैन, निर्मल ,डाॅ शारदा शर्मा, राज खत्री, संगीता शर्मा, शिवानी गुप्ता, रचना गुप्ता ,प्रभा गौतम , कल्पना गुप्ता निर्मला, मुस्कान, रिया सेठी व राधा सेठी आदि ने मौजूद रहे।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment