महापौर ने कार्टे चौक पर किया नाले निर्माण का शिलान्यास

शहर में ड्रेनेज की हो ठीक व्यवस्था:महापौर


वार्ड में सबसे पहले जल निकासी के कार्य को देनी चाहिए प्राथमिकता:महापौर

। पार्षद अमित त्यागी के वार्ड 47 शास्त्री नगर महेंद्रा एनक्लेव में ड्रेन निकासी के लिए महापौर सुनीता दयाल ने 19 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसमे कार्टे चौक महेंद्रा एनक्लेव से जानव्ही ब्यूटी पार्लर से कमल मंदिर तक व मैक्स मेडिकल से कार्टे चौक तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य किया जाना है।
उपरोक्त कार्य के होने से आस पास में जल निकासी के लिए पहले से ही अच्छी व्यवस्था हो जाएगी और जल भराव की स्थिति बरसात के दौरान भी नही हो पाएगी,स्थानीय पार्षद द्वारा पूरा कार्य अपनी निधि द्वारा प्रस्तावित कराया जिसमे महापौर द्वारा बताया गया कि वार्ड में प्रथम निर्माण कार्य के अंतर्गत जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिए कई बार देखने मे आता है जल निकासी की व्यवस्था नही होती और सड़क निर्माण कार्य हो जाता है जैसे ही बारिश होती है तो जल भराव होता है और सड़क टूट जाती है जोकि सरकार के पैसे का नुकसान है ऐसा बिल्कुल नही होना चाहिए सभी मा. पार्षदो को सबसे पहले जल निकासी की व्यवस्था करने पर नीति बनानी चाहिए फिर सड़क निर्माण की कार्यवाही जिससे हम सभी सभी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को ठीक से निभा सके इसके साथ साथ महापौर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाली के ढलान की निगरानी समय समय पर करनी होगी अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई तो जिम्मेदारी आपकी है इसलिए कार्य की गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाना बहुत आवश्यक है। इस दौरान पार्षद अमित त्यागी,मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर,पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत पुंडीर,सहायक अभियंता श्याम सिंह,अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer