मिशन नारी शक्ति के पाँचवें चरण में सुनहरी दिशा ने किया मातृशक्ति को जागृत

गाज़ियाबाद। वी.वी.आई.पी. मंगल सोसाइटी के क्लब हाउस में सुन्हरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर के नेतृत्व एवं भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में मिशन नारी शक्ति के पाँचवें चरण का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा सरकार की नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण योजनाओं 1090 महिला हेल्पलाइन 181 महिला सहायता कन्या सुमंगला योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने कहा कि
वे उत्तर प्रदेश पुलिस की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने नवदुर्गा के प्रथम दिवस पर अपराधी का एनकाउंटर कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की थी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव एवं भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा कि मिशन नारी शक्ति एक जन आंदोलन है और हर परिवार को इसमें भागीदार बनना चाहिए ताकि समाज में सम्मान और सुरक्षा के संस्कृति स्थापित हो। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने कहा “नारी सशक्त होगी तभी समाज सशक्त होगा। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा की बदलाव की शुरुआत घर से होती है, और यह मिशन उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।


कार्यक्रम में एस.आई. आशु चौधरी, मेघा चौहान, नेहा शुक्ला, हेमलता पाठक व बबली सिंह सहित स्थानीय मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को मिशन शक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई गई और उन्हें समाज में जागरूकता का संदेश फैलाने का संकल्प कराया गया।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment