यूपी स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में यूपी स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने रीबन काटकर तथा नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता ललित जायसवाल ने की एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंजुल अग्रवाल,नवीन कुमार, विपिन राठी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जा रही है।

गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन गाजियाबाद के अभय ने रितिक नोएडा को 30 — 25 से हराया। गाजियाबाद के ही शाक्य ने सहारनपुर के समर्थ को 22 के मुकाबले 30 पॉइंट से हराया। श्रेयांश ने अतुल्य को, देव ने शिवांश को, निशांत ने अहान को, समर्थ ने आयुष को, देव ने विराज को, बिहान में अरुष को, प्रखर ने ऋषभ को, अर्णव में तनिष् को , समर्थ ने हरवंश को एवं पृथ्वी ने ऋतिक को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer