राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर एवं थैलेसीमिया जाँच शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास द्वारा राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया नामक बीमारी की निशुल्क जांच भी की गई।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग , विधायक संजीव शर्मा , महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल , संस्थान के चेयरमैन दिनेश गोयल , ललित जयसवाल एवं अक्षत गोयल का स्वागत अनिल अग्रवाल साँवरिया ने किया तथा रोटरी सहायक गवर्नर महेन्द्र सिंह का स्वागत अनिल गर्ग द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की रक्तदान महादान है । वास्तव में परोपकार के लिए किया गया हर कार्य महादान है। महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल ने कहा कि “वैश्य समाज सदैव समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहा है, चाहे वह मंदिर, धर्मशाला या विद्यालय निर्माण हो। आज के इस रक्तदान शिविर से समाज को नई दिशा मिली है। रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक नई दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा थैलेसीमिया पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि यदि दो थैलेसीमिया माइनर व्यक्ति विवाह करते हैं, तो संतान को थैलेसीमिया मेजर होने की आशंका रहती है। जिससे उस बच्चे को जीवनभर हर 15-20 दिन में रक्त चढ़ाना आवश्यक होता है।

इस शिविर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के गाजियाबाद के सक्रिय सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से आशु बिन्दल, अनिल गर्ग, अनिल साँवरिया, सुनील वार्ष्णेय, तुषार, कपिल गर्ग, विवेक अग्रवाल, नीरज गुप्ता आदि शामिल रहे।
राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में कुल 141 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास के रो. संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपना बंसल, सीमा गोयल, संगीता माहेश्वरी,, दीप्ति अरोड़ा, रीतू गुप्ता, रेखा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, अनिल गर्ग (कज़ारिया टाइल्स), संदीप सिंघल, रामावतार जिंदल, कैलाश चंद्र गोयल, देवेंद्र हितकारी, ललित जायसवाल, तनुज गंभीर, संजय गुप्ता, विनीत माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, नरेश जिंदल, पुनीत गुप्ता, अनुज मित्तल, अरविन्द गर्ग, नीरज गुप्ता, संजय गर्ग, कैलाश मंगला, सौरभ गुप्ता, वैभव पराशर, जय कमल अग्रवाल, अतुल जैन, वी.के. अग्रवाल, विनोद त्यागी, रजत अग्रवाल (BD), पुनीत शरद, विनीत माहेश्वरी. के. के. कहोली व सहदेव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment