गाजियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 प्रोटोकॉल के साथ वीवीआईपी रेजिडेंस एवं पतंजलि योग समिति ने योग दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर निरंजन सिंह आर्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ गाजियाबाद, बहन कुसुम तोमर योग शिक्षिका एवं प्रमोद भारती संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान ने योग में भाग लेने हुए आए लोगों को योग का महत्व समझाते हुए योग कराया।
इस अवसर पर योग शिक्षिका सुधा त्यागी पूर्व महामंत्री भारत स्वाभिमान, पूनम यादव, राजेश यादव जिला सह प्रभारी पतंजलि योग समिति, भीष्म यादव पतंजलि किसान सेवा समिति, प्रमोद कंसल ने आए हुए लोगों को योग की बारिकियां समझाई एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में माया प्रकाश त्यागी संरक्षक एवं दीपांकर महाराज प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे।
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट