राजनगर में रामलीला की तैयारियां आरंभ

गाजियाबाद। राजनगर में इस बार श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ आगामी 16 सितंबर से होगा। इसके लिए राजनगर में श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गई है। आगामी 10 अगस्त को भूमि पूजन कर हनुमान जी की पताका की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में एक बैठक रामलीला मैदान में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 16 सितंबर से होने वाली रामलीला महोत्सव के लिए प्रारंभिक सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। प्रथम दिन डांडिया नाइट, अगले दिन खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ और 18 सितंबर से रामलीला महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। संस्था के मुख्य मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाईटेक रामलीला का मंचन होगा तथा मेले की व्यवस्था भी शानदार होगी।

इस बैठक में राजनगर रामलीला के पूर्व महामंत्री आर एन पाण्डेय, महामंत्री CA दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा , के. पी. गुप्ता, दीपक कांत गुप्ता, सुंदरलाल यादव, मोती लाल गर्ग अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, मुकेश मित्तल, मनीष वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, आलोक मित्तल, विनोद कुमार, आर के मित्तल, मदनलाल हरित, योगेश गोयल, ओम प्रकाश भोला, विजय लुम्बा, गोल्डी सहगल, राजीव गुप्ता, राजीव कुमार त्यागी, पंकज भारद्वाज, योगेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment