राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय बना चैंपियन

गाजियाबाद। समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ में *राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बालिका वर्ग के पाइप बैंड ग्रुप में सभी टीमों को परास्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन किया।


लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 जिलों की टीमों में से कुल 16 टीमों को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ , जिसमें बालिका वर्ग में पाइप बैंड ग्रुप में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद की छात्राओं ने बाक़ी टीमों को ज़बरदस्त टक्कर देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने अगले महीने दिसंबर में लखनऊ में होने वाली जोनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बालिकाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं और शिक्षिकाओं को बहुत बहुत बधाई दी और अगले चरण के लिए बहुत शुभकामनाएं दीं ।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer