रोटरी क्लब गाजियाबाद मिड टाउन द्वारा रक्तदान व कैंसर से सुरक्षा कैम्प का आयोजन

 

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद मिड टाउन द्वारा फॉर्चून रेजिडेंसी राज नगर एक्सटेंशन में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कैंप में चिकित्सकों द्वारा लोगों को कैंसर से सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया।

क्लब के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा कि इस केम्प के आयोजन का उद्देश्य नागरिको मे रक्तदान के माध्य्म लोगों का जीवन बचाने का संदेश देना है। लोगों द्वारा किए गए रक्तदान में उनके रक्त की एक-एक बूंद उन लोगों के लिए आशा की किरण है जिनको रक्त की बहुत आवश्यकता है। अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान एक अनमोल उपहार है जिसमें देने वाले का कुछ नहीं लगता लेकिन जिसको रक्त मिलता है उसके लिए यह एक अनमोल उपहार है।

इस शिविर में लगभग 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इससे पहले भी रोटरी क्लब गाजियाबाद मिडटाउन ने 15 अगस्त के अवसर पर एक कैंप का आयोजन किया था जिसमें लगभग 144 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। क्लब के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा कि इस पूरे वर्ष में लगभग 500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है।

कैंप में भाग देने वाले डॉक्टरो में प्रमुख रूप से डॉ. राधिका अग्रवाल(गाइनेकोलॉजिस्ट) डॉ. परख गुलाटी (हार्ट स्पेशलिस्ट ),डॉ. नवनीत कुमार वर्मा (इएनटी स्पेशलिस्ट ), डॉ. शिवांशु सिंघल ,डॉ. अनुश्री वरतक यशोदा हॉस्पिटल, डॉ. अरविंद कुमार त्यागी , डा. अर्चना शर्मा (नेचरोपैथी थेरेपिस्ट, रेकी मास्टर हीलर व योग शिक्षिका) व डा. रेनु तेवतिया ( नेचुरोपैथी थेरेपिस्ट व योग शिक्षिका) से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer