रोटरी क्लब न्यू ग़ाज़ियाबाद ने ग्राम बैरा फिरोजपुर में महिलाओं को बांटे कंबल

गाजियाबाद। रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद ने ग्राम बैरा फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1500 महिलाओं को शाल वितरण किये। इसके साथ ही क्लब द्वारा गांव में चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई केंद्र के पहले बैच की 15 महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।


रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश दिनेश खटिक व सांसद बुलंदशहर भोला सिंह , स्याना के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंतुल तित्तौरिया , रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० डा० अमिता महेन्द्रू व सहायक गवर्नर रो० संजय अग्रवाल ने किया। क्लब अध्यक्ष रो० गौरव त्यागी व रो० निकिता त्यागी ने सबका स्वागत किया।


मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री दिनेश खटिक ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो सोचते थे कि रोटरी क्लब केवल होटलों में ही कार्यक्रम करते हैं परन्तु आज इस गाँव में आकर कंबल वितरण का कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है। मुख्य अतिथि ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता महेन्द्रू व अध्यक्ष रो० गौरव त्यागी के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि गाँव में आकर इस मौसम में कंबल वितरण का कार्य वास्तव में सराहनीय है ।


जिला पंचायत अध्यक्षा डा० अंतुल तैत्तिरीय ने कहा महिलाओं की सेवा ही वास्तविक सेवा है। असली भारत गाँवों में बसता है और गाँवों के विकास से ही भारत का विकास होगा। स्याना के विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी ने क्लब के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेवा का एक अतुलनीय उदाहरण है । बुलंदशहर से आये सांसद भोला सिंह ने कहा कि ग्राम बैरा फिरोजपुर से मेरा जुड़ाव रहा है।

सहायक गवर्नर रो० संजय अग्रवाल द्वारा महिलाओं को कंबल वितरित करते हुए कहा कि ये कार्य वास्तव में सेवा कार्य है। कार्यक्रम में मेरठ के प्रमुख चिकित्सक डा० टी आर सिरोही , सौरभ त्यागी , ग़ाज़ियाबाद रेडक्रास के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, रो० अनिल महेन्द्रू, रो० गौरव भार्गव, रो० नरेश ढिंगरा, रो० कैलाश मंगला ,रो० प्रमोद शर्मा, रो० धवल गुप्ता, रो० रिंकी गुप्ता, रो० विवेक गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer