लखनऊ में डॉक्टर पर हुए कातिलाना हमले का आईएमए ने किया विरोध

आईएमए गाजियाबाद हर तरह से डॉक्टर रवि देव के साथ : डॉ वाणी पुरी

गाजियाबाद। लखनऊ में इग्निस अस्पताल के डॉक्टर रविदेव पर हुए कातिलाना हमले का गाजियाबाद आईएमए की टीम ने पुरजोर विरोध करते हुए प्रशासन से इस हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

राजनगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान आई एमए यूपी स्टेट के सचिव डॉक्टर विश्व बंधु जिंदल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना कार्य है इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा। लखनऊ ब्रांच इस पर कार्य कर रही है अगर आवश्यकता पड़ेगी तो प्रदेश भर के चिकित्सक इस हमले के खिलाफ लखनऊ ब्रांच के साथ है।

प्रदेश संगठन के फाइनेंस सेक्रेट्री डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा की कोई भी चिकित्सक अपने मरीज को जानबूझकर नहीं मारता।आई एमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ वाणी पुरी रावत ने गाजियाबाद ब्रांच का पूरा समर्थन लखनऊ को दिया है। उन्होंने कहा की वह डॉक्टर रवि देव के साथ हुई इस घटना के निंदा करती है । आईएमए गाजियाबाद के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ राजीव गोयल ने कहा कि हम केंद्र सरकार से डॉक्टर्स पर हो रही हिंसा के प्रति कठोर नियम चाहते हैं और यह पुरानी मांग है। आईएमए गाजियाबाद के उपाध्यक्ष डॉ अभिनव गोयल ने अभियुक्तों को तुरंत हिरासत में लिए जाने की मांग उठाई।

—————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer