दिल्ली।
देश की ऐतिहासिक धरोहर और विश्व धरोहर स्थल लाल किला एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा में है। यहाँ से करोड़ों रुपये मूल्य का एक दुर्लभ सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी हो गया है।
जानकारी के अनुसार चोरी हुआ कलश लगभग 760 ग्राम सोने से निर्मित था, जिस पर करीब 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
इतिहास और धरोहर से जुड़ी इस चोरी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लाल किला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुनः जांचा जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था वाले क्षेत्र से इस तरह का बहुमूल्य कलश चोरी होना हैरान करने वाला है। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है बल्कि हमारी धरोहर संरक्षण प्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है।
—–