विधायक संजीव शर्मा करा रहे हैं बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा का आयोजन

विदुर व ध्रुव जैसी भक्ति होगी तो भगवान की प्राप्ति अवश्य होगीः कथा व्यास अभिषेक भाई


गाजियाबाद। भाजपा विधायक संजीव शर्मा इन दिनों सपरिवार अपने इष्ट मित्रों के सहित बाबा बद्री विशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ धाम गए हुए हैं। वहीं पर वे शिव बद्रीका धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी करा रहे हैं।
भागवत कथा में प्रत्येक दिन हजारों भक्त कथा का आनंद ले रहे हैं।

25 मई से प्रारंभ हुई भागवत कथा में प्रति दिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं और कथा रूपी अमृत का पान कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास अभिषेक भाई जी बालाजी धाम आश्रम आगरा ने विदुर चरित्र व धु्रव चरित्र प्रसंग का सुंदर वर्णन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा व्यास अभिषेक भाई ने कहा कि विदुर व ध्रुव जैसी भक्ति होगी तो भगवान की प्राप्ति अवश्य होगी। भगवान को पाना है तो अपने भावों को सच्चा बनाना होगा और अपने ह्रदय को निर्मल करना होगा। विदुर व ध्रुव के भाव सच्चे थे व उनकी भक्ति सच्ची थी, इसी कारण उन पर भगवान की कृपा हुई।

विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि वे बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं तो यह उन पर भगवान की विशेष कृपा ही है। बद्रीनाथ धाम जहां का कण-कण भगवान की भक्ति में रमा है, वहां भागवत कथा के श्रवण से जो आनंद प्राप्त हो रहा है, उसका वर्णन कर पाना संभव ही नहीं है। बुधवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव होगा। जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भागवत कथा 31 मई को विश्राम लेगी।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer